Mundo

Where is India on world Happiness Report-2020. ||



World Happiness Report-2020 जारी कर दी गई है. फिनलैंड ने एक बार फिर दुनिया के सबसे खुशहाल देशों में पहला स्थान प्राप्त किया है. फिनलैंड ने तीसरी बार यह पहला स्थान हासिल करने का गौरव प्राप्त किया है. संयुक्त राष्ट्र द्वारा जारी वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट-2020 के मुताबिक टॉप 10 (TEN) शीर्ष खुशहाल देशों में से 9 यूरोप के हैं. और तो और टॉप-20 शीर्ष खुशहाल देशों में एशिया का एक भी देश शामिल नहीं हो पाया है.

153 देशों को लेकर तैयार की गई इस रिपोर्ट में अफगानिस्तान, दक्षिणी सूडान, जिम्बाब्वे और रवांडा सबसे निचले पायदान पर हैं. फिनलैंड के बाद डेनमार्क, स्वीट्जरलैंड, आइसलैंड और नॉर्वे खुशहाल देशों की सूची में टॉप पर रहे हैं. आपको बता दें किसी देश की खुशहाली मापने के लिए 6 मानकों पर सवाल तैयार किए गए थे. इनमें संबंधित देश की प्रति व्यक्ति आय, जीडीपी, सामाजिक सहयोग-सौहार्द्ध-उदारता, भ्रष्टाचार, सामाजिक स्वतंत्रता, स्वास्थ्य से जुड़े सवाल तैयार किए गए थे. और स्थानीय लोगों से मिले उन सवालों के जवाब के आधार पर यह रैंकिंग तैयार की गई.

टॉप 10(TEN)सबसे खुशहाल देश:

1. फिनलैंड

2. डेनमार्क

3. स्विट्जरलैंड

4. आइसलैंड

5. नॉर्वे

6. नीदरलैंड्स

7. स्वीडन

8. न्यूजीलैंड

9. ऑस्ट्रिया

10. लग्जमबर्ग

10 (TEN)सबसे कम खुशहाल देश:

1. अफगानिस्तान

2. साउथ सूडान

3. जिम्बॉब्वे

4. रवांडा

5. अ. रिपब्लिक

6. तंजानिया

7. बोत्सवाना

8. यमन

9. मलावी

10. भारत
For More Updates Subscribe to Our Channel
#world_happiness_report #India_world_happiness

source

LvDP.TV Synthetintelligence™

Any info about our website, please let me know. Thanks.

Publicaciones relacionadas

Deja una respuesta

Botón volver arriba