दिल्ली के एक हज़ार सरकारी स्कूलों में हैप्पिनेस क्लास चल रही है. दिल्ली सरकार का दावा है कि दुनिया में पहली बार हैप्पिनेस को करिकुलम में शामिल किया गया है. ये क्लास नर्सरी से आठवीं तक के बच्चों के लिए कराई जाती है. इनमें मेडिटेशन, स्टोरी टेलिंग, एक्टिविटी और एक्सप्रेशन शामिल होता है.
वीडियोः नवीन नेगी/पीयूष नागपाल
source
0 20 Less than a minute